डीएमआर सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मिलेगी सभी सुविधाए
मुरादाबाद। मुरादाबाद के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉक्टर मंजेश राठी ने मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को बेहतर और सस्ता इलाज उपलब्ध कराने के उद्देशय से सिविल लाइन में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण कराना शुरू कर दिया है। जो जल्द ही सेवाए देना शुरू कर देगा। आधुनिक मशीनों से विकसित डीएमआर हॉस्पिटल में न्यूरो सर्जन के अतिरिक्त हृदय रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ आदि सभी बीमारियों का इलाज अनुभवी चिकित्सक्तो के द्वारा किया जायेगा। बड़ी बीमारी के लिए पहले मरीजों को दिल्ली, नोएडा, मेरठ, गुरुग्राम जाना पड़ता था लेकिन अब सभी सुविधाए मुरादाबाद में एक ही छत के नीचे मिलेगी। 250 से अधिक बेड वाले डीएमआर हॉस्पिटल में मरीजों की सुरक्षा के साथ तीमारदारों के लिए कैंटीन, रुकने की व्यवस्था, शौचालय आदि का भी पूरा इंतजाम किया गया है। डीएमआर हॉस्पिटल के स्वामी डॉक्टर मंजेश राठी का मानना है कि इलाज के अभाव के किसी को अपनी जान न गवानी पड़े। क्योंकि डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है इस पेशे को जीवन देने का गुण मिला है न की जीवन लेने का। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए डॉक्टर मंजेश राठी ने इस नवीन हॉस्पिटल की नीव रखी है। जल्दी ही इस हॉस्पिटल का निर्माण कार्य पूरा होते ही लोगो को इलाज मिलना शुरू हो जाएगा।
