महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल और रोमांचक मुकाबला रविवार को खेला जाने वाला हैं, ऐसे में पूरे देश के साथ साथ मुरादाबाद की निगाहे भी इस मैच पर टिकी रहने वाली हैं क्यूंकि इंडियन टीम की दो स्टार खिलाड़ियों का कनेक्शन मुरादाबाद की सर जमीन से सीधे जुडा हुआ हैं

, दीप्ति शर्मा आगरा की रहने वाली हैं लेकिन वर्तमान में वो मुरादाबाद पुलिस अकादमी में डिप्टी एस पी की ट्रेनिंग ले रही हैं वहीँ दूसरी ओर स्नेह राणा मूल रूप से देहरादून की रहने वाली हैं लेकिन वर्तमान में वो मुरादाबाद मण्डल के रेलवे विभाग में कार्यरत हैं, दोनों ही स्टार खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी व गेंदबाजी में उम्दा प्रदर्शन अब तक किया हैं…

पुलिस अकादमी और रेलवे विभाग दोनों ही स्थानो पर फाइनल मैच को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं, दोनों विभाग में लोग इनकी सफलता की कामना कर रहे हैं, सभी चाहते हैं की विश्व कप जीतकर भारतीय महिला क्रिकेटर इतिहास रचे, दोनों ही विभाग में ख़ास तैयारी फाइनल मैच को लेकर की गई हैं, एक साथ सब मैच स्क्रीन पर देख़ सके इसकी व्यवस्था की जा रही हैं,खिताबी मुकाबले को लेकर मुरादाबाद वासी बेहद उत्साहीत हैँ….
