
मुरादाबाद।जिला बार एसोसिएशन मुरादाबाद में आज जिला जज डाक्टर अजय कुमार द्वितीय का विदाई समारोह सम्पन्न हुआ मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए डाक्टर अजय कुमार ने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान जो स्नेह एवं सहयोग व सम्मान जिला बार से प्राप्त हुआ उसको मैं आजीवन भूल नहीं पाऊंगा मैं जिला बार एसोसिएशन के ज्यादातर सदस्यगण से उनके नाम व पदों मैं परिचित हूं।

अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव किरन वाला ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला जज का कार्यक्रम हमेशा स्मरणीय रहेगा तथा समय समय पर जिला बार को सहयोग मिलता रहेता है।

इस कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारी सियाराम चौरेसिया,मनीष कुमार,विमल वर्मा, राकेश गौतम, जितेन्द्र कुमार, मुनेन्द्र पाल सिंह ने प्रतिभाग किया

इसमें अजयगुप्ता डीजीसी सिविल,जयवीर सिंह, हरप्रसाद, सोमपाल सिंह,शेर सिंह, ललित अरोरा,हरस्वरूप, चैतन्य पाल सिंह,नीलम शर्मा, रागिनी ठाकुर, गुलफशा, भीकम सिंह सैनी, हरदीप सिंह, देशबंधु, अचल दीक्षित,वी के मालवीय, नितिन गुप्ता, संजीव अग्रवाल,शिव कुमार राना, अशोक सक्सेना,पंकज शर्मा, नवनीत शमशेरी, अनुज विश्नोई,अंजार हुसैन,एएच जैदी, आदि ने प्रतिभाग किया

सभा को अजयगुप्ता डीजीसी सिविल, अशोक सक्सेना,अंजार हुसैन, आदि ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल पाल सिंह, महामंत्री ध्रुव कुमार सक्सेना ने तथा संचालन प्रकाश वीरसिंह ने की
कार्यक्रम के अंत में स्मृति चिन्ह दिया गया तथा बार प्रांगण में नीम का पोधा भी लगाया गया
