
मुरादाबाद।अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ की एक अति आवश्यक बैठक आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य एवं संचालन महामंत्री रोहिताश कुमार ने किया बैठक में 26. 11.2024 को संघ की महासमिति की बैठक एवं भारतीय संविधान की प्लेटेनियम जयंती समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य ने बताया कि इसी दिन बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी ने भारत के संविधान को संविधान सभा से पारित करवाकर देश के नागरिकों को समर्पित किया था इसीलिए इस दिन का बहुजन समाज के लिए बहुत बड़ा महत्व है । कार्यक्रम हेतु अलग-अलग टीम में गठित कर दी गई है । कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी व सदस्य एवं आजीवन सदस्यों के साथ-साथ लगभग 200 गांव की शाखों के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे । बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य महामंत्री रोहितास कुमार हरपाल सिंह बौद्ध विमल धीर नेतराम सिंह भयंकर सिंह बौद्ध ओ0 पी0 सागर जयप्रकाश सिंह दौलत सिंह मेघराज सिंह जय राम सिंह ऋषिपाल सिंह एम0 पी0 सिंह डॉ0 एन एस भारती मलखान सिंह चंद्र लाल गौतम वीरेंद्र प्रसाद नवल किशोर रेखा रानी रघुवीर सिंह शिवम बौद्ध रूप सिंह सुरेश सिंह मुन्नालाल हरनंदन प्रसाद आदि उपस्थित रहे ।
