श्री राम बालाजी धाम बाबा नीव करोरी आश्रम ट्रस्ट के तत्वाधान में नींव करोरी आश्रम ग्राम सब्जीपुर पाकबड़ा मुरादाबाद में तृतीय वार्षिकोत्सव आयोजन के द्वितीय दिवस पर पंडित राजकुमार गोस्वामी जी के द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया और इसके पश्चात बाबा की विनय चालीसा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
गायक जयदक्ष अमरोही के द्वारा सुंदर-सुंदर बाबा के भजन गाए गए मंगल भवन अमंगल हारी द्रवहुसुदसरथ अजर बिहार, छम छम नाचे देखो वीर हनुमान ,नमस्ते दुआ सलाम का नहीं जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं, कभी-कभी भगवान को भी भक्तों से काम पड़े जाना था गंगा पार प्रभु केवट की नाव चड़े , सारी तीरथ धाम आपके चरणों में हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में जिस पर प्रांगण में पधारे श्रद्धालु खुशी से झूमने लगे और शहर के मशहूर कलाकार अरुण तिलकधारी आर्ट के द्वारा राम दरबार एवं हनुमान जी की झांकियां प्रस्तुत की गई।
आरती के पश्चात प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम को विश्राम दिया गया ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा जी के द्वारा बताया गया कि यह बाबा नीव करोरी महाराज जी का तृतीय स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से इस वर्ष भी मनाया जा रहा है 28 अप्रैल 2024 को प्रातः 7 बजे से महायज्ञ एवं तत्पश्चात सम्मान समारोह एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा सभी भक्तों से अनुरोध है अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ कमाए और पुण्य के भागी बने।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे
विभोर कुमार गुप्ता लोहिया राकेश कुमार गुप्ता देवेंद्र सिंह बिष्ट विनीत गुप्ता गौरव अग्रवाल राजकुमार शर्मा शैलेंद्र प्रकाश गुप्ता विनोद राय संदीप गगनेजा जय देव यादव विकास गुप्ता प्रदीप गुप्ता अश्विनी गुप्ता पंडित पुष्पराज परीश सक्सेना हरिओम गुप्ता शुभम भारद्वाज अशोक सिंह पूनम शर्मा सीमा गुप्ता लवी गुप्ता मीनू गुप्ता साक्षी अग्रवाल नमिता गुप्ता खुशी भारद्वाज पूर्णिमा गुप्ता आदि।