लोहिया वर्ल्ड स्पेस के प्रोजेक्ट वन का भूमि पूजन से हुआ शुभारंभ
मुरादाबाद। मनोज शर्मा।दिल्ली रोड स्थित नए मुरादाबाद में लोहिया ग्रुप द्वारा लोहिया वर्ल्ड स्पेस प्रोजेक्ट का भूमि पूजन के साथ शुभारंभ हो गया है। इस हाउसिंग प्रोजेक्ट के डायरेक्टर पीयूष लोहिया ने बताया की उनकी कंपनी ने रियल स्टेट में अपना कदम आगे बढ़ा दिया है। मुरादाबाद ही नहीं भारत के अन्य शहरों में भी वर्ल्ड स्पेस लोहिया कंपनी हाउसिंग वी कमर्शियल प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि उनके दादा स्वर्गीय नारायण कुमार लोहिया का यह सपना था की लोहिया ग्रुप का विस्तार हो और लोहिया ग्रुप रियल स्टेट में भी अपना नाम रोशन करें। पीयूष लोहिया ने बताया कि मुरादाबाद में हम लोगों को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। इस हाउसिंग प्रोजेक्ट में विला मॉल और हर्बल पार्क भी होगा यह हाउसिंग सोसायटी आधुनिकतम सुविधाओं से लैस होगी।उन्होंने कहा कि अभी भूमि पूजन करके इस प्रोजेक्ट पर काम की शुरुआत की गई है। धीरे-धीरे इस प्रोजेक्ट के बारे में जो अन्य विशेषताएं हैं।मुरादाबाद के वासियो को बताई जाएगी। मुनासिब दामों पर मकान विला बनाने का काम हमारी कंपनी करेगी। और जो लोग हरे भरे प्राकृतिक वातावरण में अपने घर का सपना देखते हैं। उन लोगों का यह सपना साकार किया जाएगा, लोहिया वर्ल्ड स्पेस प्रोजेक्ट का शुभारंभ करके हमने रियल स्टेट में काम की शुरुआत की है। आने वाले समय में अन्य प्रोजेक्ट के बारे में भी मुरादाबाद के लोगों को जानकारी देकर अवगत करा जाएगा। इस मौके पर अनमोल लोहिया, वरुण लोहिय,आयुष लोहिया, विनय लोहिया, विनीत लोहिया, विभोर लोहिया, विपुल लोहिया, सहित पूरा लोहिया ग्रुप मौजूद रहा।