मुरादाबाद श्री परिवार दिव्य महायज्ञ समिति ट्रस्ट की 17 मई को होने वाले माँ पीताम्बरा बगलामुखी देवी के जन्मौत्सव की तैयारियों को लेकर समिति कार्यकारी अघ्यक्ष श्री अंरविद अग्रवाल जी के निवास स्थान पर हुई जिसमे अघ्यक्ष जी ने सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी समिति कोषाध्यक्ष श्री दिनेश अग्रवाल ने समिति का बजट पेश किया समिति महामंत्री राजीब अग्रवाल मल्लू ने बताया हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माँ पीताम्बरा जन्मौत्सव शिव मंदिर पट पट सराय पर मनाया जायेगा जिसमें प्रातः 10 बजे महायज्ञ के साथ मुरादाबाद के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजन संघ्या होगी तत्पश्चात महाप्रसाद/भंडारा होगा विशेष प्रसाद मैं माँ पीताम्बरा का खजाना दिया जायेगा समिति संरक्षक श्री के के गुप्ता तथा श्री हरिगोपाल शर्मा जी ने सभी का आभार व्यक्त किया आर्चाय कामेश्वर मिश्र पं तेजनारायण अरविंद अग्रवाल हरिगोपाल शर्मा के के गुप्ता आशुतोष गुप्ता दिनेश अग्रवाल अवनीत सक्सेना विशाल अग्रवाल अखिलेश सक्सेना गोपाल गर्ग विपिन अग्रवाल मुकेश कौशिक मनीष गोयल आदि उपस्थित रहे ।