EPCH COA मेंबर्स इलेक्शन निरस्त होने के सन्दर्भ में प्रेस वार्ता
लघु उद्योग भारती मुरादाबाद- इकाई एवं दा हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन द्वारा एक सयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की गई।
मुरादाबाद।एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स की कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स्) की छह सीटों के लिए चल रहे चुनाव में बड़ी गड़बड़ी सामने आने के बाद भारत सरकार द्वारा गठित चुनाव समिति ने चुनाव प्रक्रिया निलंबित कर दी है। उल्लेखनीय है कि यह चुनाव एनएसडीएल द्वारा ई वोटिंग के माध्यम से करवाए जा रहे थे। किंतु एनएसडीएल की वेबसाइट पर सिक्योरिटी फीचर इतना कमजोर डाला गया कि कोई एक व्यक्ति बिना पासवर्ड या ओटीपी से किसी भी अन्य फार्म या कम्पनी का वोट डाल सकता है।
भारत सरकार के विकास आयुक्त हस्तशिल्प कार्यालय में चुनाव समिति के समक्ष सीओए चुनाव के सेंट्रल रीजन प्रत्याशी हेमंत जुनेजा, अब्दुल अजीम के साथ ही ईस्टर्न रीजन प्रत्याशी के प्रतिनिधि नवनीत झालानी तथा जोधपुर हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत दिनेश तथा निर्यातक अनुशेष सिंह ने लाइव डेमो देकर इस गड़बड़ी को उजागर किया। एनएसडीएल स्तर पर इतनी बड़ी गड़बड़ी देख कर चुनाव समिति तुरंत हरकत में आई और उन्होंने एनएसडीएल से इस पर सफाई मांगी। एनएसडीएल द्वारा अपनी गड़बड़ी मान लिए जाने के बाद चुनाव समिति ने चुनाव प्रक्रिया को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।लघु उद्योग भारती मुरादाबाद इकाई के अध्यक्ष अंशुल अग्रवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी और बताया कि इस सब गड़बड़ीकी जांच सीबीआई द्वारा उच्च स्तर पर करवाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस गड़बड़ी के उजागर होने से पूर्व में हुए चुनावों पर भी प्रश्नचिन्ह लग जाता है। इस तरह की गड़बड़ी का प्रयोग मतदाताओं के अधिकार का हनन है। अतः जब तक जांच संपन्न नहीं हो जाती है, तब तक EPCH में चुनाव प्रक्रिया को स्थगित रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस किसी ने भी एनएसडीएल जैसी संस्था की साख को खतरे में डाला है उनके ख़िलाफ़ सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।
लघु उद्योग भारती से समस्त कार्यकारणी एवं सदस्य दा हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन से सतपाल पुगला (ग्लोब एक्सपोर्ट कारपोरेशन) अजय गुप्ता (सी एल गुप्ता ली.)अब्दुल अजीम मोहम्मद अब्बास (ज़कारिअ शहीद एंड), मोहम्मद आमिर (ईस्ट कोस्ट एंड), मोहम्मद सादात (ईस्ट कोस्ट एंड), मोहम्मद खालिद (रशीद होम डेकॉर), मोहम्मद अरशद (ज़ाकिर एक्सपोर्ट्स), आदि प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित रहें ।