रुचि वीरा के नामांकन के साथ ही खत्म हुई डॉ एस टी हसन की दावेदारी,
मुरादाबाद।मनोज शर्मा।आज बुधवार को रुचि वीरा ने सपा नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल कर दिया बीते दिनों मुरादाबाद लोकसभा 6 से डॉक्टर एसटी हसन को सपा का मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा था मंगलवार को डॉक्टर एसटी हसन ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था सूत्रों के अनुसार सपा हाई कमान की ओर से डॉक्टर स्ट हसन को को लगातार यह बताया जा रहा था कि वह अभी अपना नामांकन पत्र दाखिल न करें लेकिन डॉ एस टी हसन ने मंगलवार को ही अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया था। जबकि सपा हाई कमान की ओर से कोई स्पष्ट निर्देश उन्हें नहीं मिले थे।
आज सुबह से सपाइयों में यह चर्चा का विषय बना हुआ था। की किसकी दावेदारी पक्की होगी दोपहर लगभग 2:00 बजे के करीब सपा उम्मीदवार रुचि वीरा ने अपना पर्चा दाखिल करके सारी अटकलें पर विराम लगा दिया, बता दें कि यकायक प्रत्याशी बदलने का फैसला सपा के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। क्योंकि आम लोगों में चर्चा है कि किसी बाहरी उम्मीदवार को प्रत्याशी बनाना सपा को भारी भी पड़ सकता है वही नामांकन करने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने कहा कि कि वह क्षेत्र के विकास के लिए पूरी लगन से कार्य करेंगी। आज मुद्दा विकास के साथ ही आपसी भाईचारे का भी है जो कहीं ना कहीं बिखरता हुआ नजर आ रहा है। वह पूरी कोशिश करेंगे के विकास के साथ-साथ ही आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिले और सभी लोग बिना धार्मिक भेदभाव के एक दूसरे के साथ विकास के रास्ते पर आगे बढ़े उन्होंने कहा कि वह मुरादाबाद की जनता से प्रेम और आशीर्वाद दोनों चाहती हैं वह कोई भारी उम्मीदवार नहीं है बिजनौर निकटवर्ती जिला है इसलिए उन्हें बाहरी उम्मीदवार न समझा जाए नामांकन करने के बाद वैसे सिविल लाइंस स्थित एवरग्रीन कंपाउंड में पहुंची जहां वह स्थानीय सपा कार्यकर्ताओं से मिली,
वहीं यह भी देखने में आया की मुरादाबाद के सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उनसे दूरी बनाए रहे जबकि बिजनौर से आए उनके समर्थक उनके इर्द-गिर्द ज्यादा दिखे।वैसे देखा जाए तो डॉक्टर एस टी हसन का टिकट काटने से सपा की एक बड़ी लाबी अपनी दिशा बदलती हुई दिखाई दे रही है।