मुरादाबाद।सपा के सिंबल पर मुरादाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें उसे समय दूर होते दिखाई दी जब बिजनौर से सपा की पूर्व विधायक रुचि वीरा मुरादाबाद के कलेक्ट्रेट पर नामांकन के लिए पहुंची। इस दौरान सपा यूथ विकेट के पदाधिकारी समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे जबकि जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता साथ नहीं दिखाई दिए।मीडिया से बातचीत में रुचि वीरा ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के सिंबल पर अपना नॉमिनेशन करने आई हैं। एसटी हसन के नॉमिनेशन के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह मेरे बड़े भाई हैं। उनके लिए मैं कुछ कमेंट नहीं करना चाहती। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व के चुनाव न लड़ने के सवाल पर कहा कि मुझे भेजा गया है। इसीलिए मैं नॉमिनेशन कराने आई हूं। बाकी मीडिया से बातचीत नॉमिनेशंन के बाद की जाएगी। हालांकि, सपा से डॉक्टर एसटी हसन के टिकिट कटने को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।