मुरादाबाद।ग्राम झककाकी जनपद बिजनौर में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कश्यप एवं विशिष्ट अतिथि राजपाल सिंह गुर्जर पूर्व प्रदेश सचिव एवं मुख्य अतिथि राजपाल सिंह मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद द्वारा की गई बैठक का आयोजन ग्राम झक्काकी के एक मदरसे में किया गया ,जिसमें।विरेन्र्दर सिंह ठाकुर, श्रीमती कविता चौधरी, गुलफाम साबिर साहब, सुनील शर्मा,दीपक कुमार,कुलदीप कुमार, प्रवीण कश्यप,प्रद्युम्न कुमार,वीर सिंह,फाजिल अहमद, अशोक कुमार,हरिराम,महेंद्र सिंह ,दिनेश कुमार ,मोहम्मद फारूक ,मोहम्मद अरशद,मोहम्मद नासिर,मुकेश बाल्मिक जिला पूर्व जिला सचिव अकबर भाई , रवि कुमार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ,सलीम मलिक मीडिया प्रभारी आदि सैकड़ों पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा ग्राम वासियों ने भाग लिया।
पार्टी के विभिन्न वक्ताओं ने पार्टी के विस्तार के संबंध में एवं पार्टी की सफलता के संबंध में विस्तृत जानकारी कराई मा. राजपाल सिंह अध्यक्ष मुरादाबाद मंडल में दिनांक 12 अगस्त को लखनऊ बैठक में पार्टी के संविधान में राष्ट्रीय परिषद एवं राज्य स्तरीय परिषद मंडल स्तरीय जनपद स्तरीय विधानसभा स्तरीय परिषद के उपस्थित पदाधिकारी से विचार विमर्श कर पार्टी का चुनाव चिन्ह जो पहले छड़ी था उसके स्थान पर चाबी रखा गया है इसकी जानकारी पूरे प्रदेश में जगह-जगह जनपदों में व्यापक प्रचार प्रसार कर समस्त उपस्थित पदाधिकारी को जनता को नए निशान चुनाव चिन्ह चाबी होने की जानकारी कराई गई तथा भविष्य में जल्दी भारतीय समाज पार्टी का चुनाव चीन चाबी रहेगा। यह भी अनुरोध करा कि आप अपने संबंधित क्षेत्र में पार्टी के नए चुनाव निशान चाबी का व्यापक प्रचार प्रसार करें तथा अधिक से अधिक व्यक्तियों को पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बनाएं यह भी बताया गया की कोई भी पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता जब तक सदस्यता रसीद नहीं कटवा लेते हैं तब तक उन्हें सक्रिय सदस्य नहीं माना जाएगा अतः अधिक से अधिक पार्टी के सदस्यता लोगों को ग्रहण कराई जाए। भविष्य में पुन बैठक की जाएगी जिसमें पदाधिकारी का चयन भी हो सकता है। अंत में यह भी अवगत कराया गया की पार्टी हाई कमान के जो भी निर्देश अथवा सुझाव प्राप्त होंगे वह समय-समय पर आप सब लोगों को अवगत करा दिए जाएंगे ।अंत में पार्टी के उद्बोधन पीला गमछा, चाबी निशान ,यही सुभासपा की है पहचान के साथ बैठक अध्यक्ष जी ने समापत की।