मुरादाबाद। अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ के तत्वाधान में त्याग की देवी माता रमाबाई अंबेडकर जी का 127 वां जन्मदिन अंबेडकर पार्क सिविल लाइन में पुष्प अर्पित कर मनाया गया तथा संघ के अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि माता रमाबाई ने परछाई की तरह बाबा साहब का साथ दिया तथा माता रमाबाई के त्याग को कभी भुलाया नहीं जा सकता बाबासाहेब की महान सफलता में माता रमाबाई का अभूतपूर्व योगदान रहा है । आगे कहां त्याग तपस्या और बलिदान माता रमाबाई की तीन पहचान कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य जयप्रकाश सिंह दरोगा जी चंद्र लाल गौतम हरपाल सिंह बौद्ध नेतराम सिंह रमेश बिश्रोई और राजू सागर आदि उपस्थित रहे।