16 तारीख को श्री परिवार की भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी
मुरादाबाद।विगत पिछले 28 वर्षों से श्री परिवार समिति के तत्वाधान में मां पीतांबरा बगलामुखी देवी महायज्ञ और कथाओं का आयोजन होता आ रहा है इस वर्ष 29वां वर्ष है जो समिति के लोगों ने इस महायज्ञ को भव्य रूप से मनाने के लिए अनेक कार्य किए हैं उसी क्रम में आज पांच दिवसीय मां पीतांबरा बगलामुखी देवी महायज्ञ के मौके पर भूमि पूजन हुआ।
श्री परिवार समिति के आयोजकों ने बताया कि विगत 28 वर्षों से मां पितांबर बगलामुखी महायज्ञ और कथाओं का आयोजन होता आ रहा है। इस वर्ष 29वां वर्ष है।जो हमारे लिए सफलता की सीढ़ी है। हम लोग 28 साल के बाद 29व वर्ष में आए हैं और इस बार भी पांच दिवसीय मां पितांबर की यज्ञ प्रतिदिन 16 फरवरी से 20 फरवरी तक महायक प्रात 10 बजे से 2 बजे तक, और श्री भक्त माल कथा सायंकाल तीन बजे से 7 बजे तक प्रतिदिन यहां पर मनोरंजन सदन पर होगी।
कलश यात्रा कृष्ण कुंज कचहरी रोड डॉक्टर चतुर्वेदी के बराबर में से प्रारंभ होकर और मनोरंजन सदन पर पहुंचेगी। सभी महानगरवासियों से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा यज्ञ में आकर के पूर्ण आऊति दें क्योंकि यज्ञ से ही हमारी संस्कृति यज्ञ से ही हमारी प्रकृति और यज्ञ से ही हमारा सर वातावरण शुद्ध होता है।