मुरादाबाद, बिलारी तहसील क्षेत्र ग्राम सतारन रात के अंधेरे में किसी अज्ञात वाहन से रोड एक्सीडेंट में एक बेसहारा गौबंस की मृत्यू हो गयी साथ ही जिस वाहन से एक्सीडेंट हुआ उसका आगे का कुछ हिस्सा लाइट सहित टूट कर गिर गया अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर फ़रार हो गया रात को गौबंस के शव को कुत्ते आदि छत बिछत न करें जिसकी सूचना रात को ही ग्रामीणों द्वारा समाज सेवी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौरक्षा दल भारतीय हिन्दू परिषद के कुबेर सिंह चौहान को दी गयी सूचना मिलते कुबेर सिंह चौहान ने कुछ गौसेवकों और पुलिस प्रशासन से मदद लेकर रात 11:00 बजे ही गौबंस का अंतिम संस्कार कराया कुबेर सिंह चौहान ने सभी को धन्यवाद करते हुए मीडिया साथियों के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि कि सभी लोग जागरूकता लाएँ आज प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ महाराज द्वारा बेसहारा गौबंसौं को संरक्षित करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है मगर फिर भी पूरी तरह से सफ़लता हासिल नहीं हो पा रही है जिसका मुख्य कारण है लोगों द्वारा लगातार गौबंसौं को छुट्टा छोड़ना बंद नहीं होना इस लिये ऐसे लोग जो दूध पीकर छुट्टा छोड रहे हैं ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए इस लिये सभी को आगे आकर बुराई से न डरें उसपर कार्यवाही करायें आप नहीं करा सकते तो हमारे संगठन के किसी भी व्यक्ति को सूचना दें कार्यवाही कराने के लिए इसप्रकार छुट्टा छूट रहे
गौबंसौं की संख्या पर कंट्रोल किया जा सके साथ ही जिसकी वजह से किसानों की फसलों को हो रहे नुकसान को रोका जा सके।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.