बिलारी।अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम लला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में बिलारी में श्री सनातन धर्म ट्रस्ट रजिस्टर्ड द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गयाजिसमें भगवान श्री राम माता सीता लक्ष्मण श्री हनुमान जी माता शबरी आदि की झांकी सम्मिलित रही एवं ढोल नगाड़े बैंड बाजे और डीजे द्वारा भव्य शोभायात्रा बिलारी के प्राचीन मंदिर गमादेवत से सराफा बाजार नई सड़क शाहबाद रोड होते हुए मंदिर पौड़ाखेड़ा पर समापन हुई
शोभा यात्रा में मुख्य रूप से नीरज चौहान सिद्धार्थ शेखर प्रशांत चौहान महंत राहुल सांवरा पवन चौधरी आदि ने सहभागिता निभाई।
बिलारी से सुमित चौधरी की रिपोर्ट