मुरादाबाद।विकास खंड भगतपुर टांडा क्षेत्र के सेहल स्थित राजकीय हाईस्कूल के छात्र छात्राओं ने शनिवार को रामपुर स्थित रजा लाईब्रेरी व मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय पहुंचकर शैक्षिक भ्रमण किया।
प्रधानाचार्य रश्मि विमल ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय पहुंचकर वहां कार्यरत प्रोफेसर से कैरियर संबंधित जानकारी ली एवं विश्वविद्यालय में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी की।
शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्र छात्राओं ने रजा लाइब्रेरी में भी विभिन्न जानकारियां एकत्र की। प्रधानाचार्य रश्मि विमल ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस दौरान यात्रा प्रभारी अनूप सिंह, शुभ्रा वार्ष्णेय, सचिन प्रभाकर, ऋतु सिंह, अंशु आर्य आदि मौजूद रहे।