मुरादाबाद।22 तारीख अयोध्या में रामलाल की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मुरादाबाद शिवसेना के जिला प्रमुख गुड्डू सैनी के नेतृत्व सुंदरकांड हवन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
अयोध्या में श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा पूरे देश के लिए एक गौरव की बात है। इस दिन को पूरा देश एक महोत्सव के रूप में और दीए जलाकर मना रहा है। उसी क्रम में मुरादाबाद के शिवसेना जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने आशियाना स्थित श्री शनि देव मंदिर के निकट सुंदरकांड एवं हवन व भंडारा का आयोजन किया। जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हवन कुंड में आहुति छोड़ी, उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने आकर प्रसाद ग्रहण किया। और 22 जनवरी को एक महोत्सव के रूप में बनाने का संकल्प लिया।
शिवसेना के जिला प्रमुख गुड्डू सैनी के नेतृत्व में हुए इस सुंदरकांड हवन एवं यज्ञ और विशाल भंडारे के आयोजन में मुख्य रूप से राज्य सचिव पश्चिमी उत्तर प्रदेश बाबा कुशाल सिंह, जिला प्रमुख गुड्डू सैनी,महानगर प्रमुख मनोज कुमार, अल्पसंख्यक जिला प्रमुख कासिम मंसूरी, युवा महानगर प्रमुख राकेश प्रजापति, ठाकुरदास सैनी, महेश शर्मा, लखबीर सिंह, रोहिताश कश्यप, राजेंद्र कश्यप, रिंकू पाल, कपिल देव, तिलक सैनी, धीरज कुमार, पूरन प्रजापति, दिनेश कोठारिया, आदि शिव सैनिक समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे।