
बिलारी।बिलारी के गांव स्योंडारा के बृहस्पति बाजार मैदान में स्वतंत्रता सैनानी राव तुलाराम जी की पुण्यतिथि पर संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और अहीर जागृति सम्मेलन का आयोजन किया ।कार्यक्रम में अहीर रेजिमेंट की मांग को उठाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डीपी यादव ने कहा के रेजिमेंट की मांग कई दशकों से उठाई जा रही है और इसके लिए बहुत संघर्ष करना पड़ेगा । जिसके लिए यदुवंशी समाज को संगठित होना ही होगा । संसद में बैठे लोग ही कानून बनाते हैं इसलिए हमे सही लोगों को संसद तक पहुंचाना पड़ेगा । कार्यक्रम में मुरादाबाद के प्रदेश महासचिव डॉक्टर संजीव यादव , चंदौसी से जिला पंचायत अध्यक्ष अनामिका यादव , निलेश यादव , रामपुर से राजबहादुर यादव , बिलारी नगर पालिका चेयरमैन रघुराज यादव , हरवीर यादव , पूर्व विधायक विजय यादव , कुंवर कपिल राज यादव , डॉक्टर विजय यादव , मनोज उर्फ रज्जन यादव , विकास , मोनू यादव , अशोक कुमार यादव,प्रिंस , ललित , राहुल यादव , जेपी यादव मुनेश यादव , प्रेम शंकर यादव आदि ने अपने विचार रखे और समाज को संगठित रहने का आह्वान किया । कार्यक्रम में क्षेत्र के अहीर समाज के लोग इकट्ठा रहे । कार्यक्रम का संचालन अंकित यादव ने किया ।
