गाजियाबाद।नगर निगम कार्यकारिणी के चुनाव में श्री अखिलेश यादव जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के पी.डी.ए फार्मूले के निर्देशों को ध्यान मे रखकर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश जाटव को निगम कार्यकारणी चुनाव मे समर्थन किया। विशाल वर्मा पूर्व विधायक प्रत्याशी गाजियाबाद विधानसभा के प्रयासों से ही नरेश जाटव को निर्विरोध चुना गया। जिसकी वजह से नरेश जाटव द्वारा विशाल वर्मा जी को निगम कार्यालय में माला पहनाकर सम्मानित किया गया।निगम कार्यकारणी चुनाव मे नरेश जाटव जी को जिताने में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन, महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, गाजियाबाद विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी विशाल वर्मा,ने मुख्य भूमिका निभाई। नरेश जाटव द्वारा र्निविरोध कार्यकारिणी सदस्य चुने जाने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी, जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।