यूपी वर्किंग जनरलिस्ट यूनियन तहसील कांठ के अध्यक्ष और तहजीब टीवी के वरिष्ठ पत्रकार दानिश शकील के पिता का देहांत होने से पत्रकारों में शोक की लहर है
मुरादाबाद।दानिश शकील ने अपनी पत्रकारिता के साथ-साथ ही समाज के बेहतर कार्य करते रहे हैं समाज के बेहतर कार्य को देखते हुए पंचायत उमरी कला से वह सभासद चुने गए लंबी बीमारी के चलते पत्रकार दानीश शकील के पिता शकील अहमद का मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में देहांत हो गया जिसकी वजह से पत्रकार और नगर पंचायत उमरी कला के सभासदों में शोक की लहर है यूपी वर्किंग जनरलिस्ट यूनियन मुरादाबाद यूनिट ने भी कांठ अध्यक्ष के पिता के निधन पर शोक जताया हैदानिश अहमद पब्लिक इंटर कॉलेज उमरी कला मे लिपिक पद से रिटायर थे और हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किये है।