लोहिया मानव कल्याण ट्रस्ट, श्री राम बालाजी धाम बाबा नीम करोली आश्रम ट्रस्ट, लाला ओम प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल ट्रस्ट एवं श्री राम कथामृत महोत्सव समिति के तत्वाधान में बुद्धि विहार
पं पूज्य श्री रमेश भाई ओझा ने राम कथा में षष्ठम दिवस मैं कथा व्यास जी के मुखारविंद से कहा कि राजनीति चार चरण पर खड़ी होती है। साम दाम दंड भेद और राम राज्य में सिर्फ दो दंड थे दंड और भेद नहीं थे दंड तो केवल दंडी संन्यासियों के पास होता था। क्यों की कोई अपराध करता ही नही था इसलिए दंड की जरूरत ही नहीं थी ।
कथा व्यास कहते हैं कि रामचरितमानस को पढ़ने और सुनने का महत्व यही की मनुष्य को उन गुणों को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि जिन भगवान श्री राम के चरित्र को माता केकई भी कहती है कि बेटा राम तुमसे कभी अपराध नही हो सकता, जिसने प्रभु के लिये बनवास मांग लिया हो जब वो ही प्रभु श्री राम के गुणों को बताती है और कह रही हैं कि बेटा तुमसे कभी अपराध नही हो सकता। ऐसे हमारे प्रभु के गुणों को हम गाते है उन गुणों को मनुष्य अपने जीवन मे उतारे तो पूरा त्रिलोक प्रसन्न हो जाता है।
परम् पूज्य कथाव्यास रमेश भाई ओझा ने कहा कि विश्व मे सिर्फ़ तीन ही राम हुए जिसमे परशुराम, राघव राम और बलराम हुए हैं जिनका विश्व आज भी स्मरण करता है। आरती में विनीत कुमार गुप्ता लोहिया विभोर कुमार गुप्ता लोहिया विपिन कुमार गुप्ता लोहिया एवं समस्त लोहिया परिवार एवं राम कथामृत महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेश चंद्र अग्रवाल प्रिया अग्रवाल महामंत्री प्रवीण कुमार कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल।आज के मुख्य अतिथि रहे मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार,आचार्य व्योम त्रिपाठी, अशोक अग्रवाल महामंत्री अकाल भारत लोक शिक्षा परिषद , विशेष गुप्ता पूर्व बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष ,मंच का संचालन बाबा संजीव आकांक्षी और रितु नारंग के द्वारा किया गया।कथा में उपस्थित रहे श्रीमती अवधेश लोहिया श्रीमती कुमकुम गुप्ता नयन तारा गुप्ता शिखा गुप्ता भारती गुप्ता अनुभव लोहिया अनमोल लोहिया आकर्ष लोहिया अनिल कुमार शर्मा विवेक शर्मा अजय नारंग शुभम भारद्वाज ज्ञानेंद्र शर्मा राम रतन शर्मा राजेश सक्सेना गौरव अग्रवाल पंकज सैक्सेना जयदेव यादव विनोद राय परिश सक्सेना राकेश गुप्ता शैलेंद्र प्रकाश गुप्ता श्याम सुंदर गॉड सचिन गुप्ता विनीत गुप्ता राकेश अग्रवाल प्रदीप शुक्ला अजय नारंग विपिन कुमार सुमित शर्मा ज्योति बंसल हरी गोपाल शर्मा शशि अरोड़ा आदि रहे।