मुरादाबाद।लोहिया मानव कल्याण ट्रस्ट, श्री राम बालाजी धाम बाबा नीम करोली आश्रम ट्रस्ट, लाला ओम प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल ट्रस्ट एवं श्री राम कथामृत महोत्सव समिति के तत्वाधान में 1 फरवरी 2024 से श्री राम कथा अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कथा के शुभारंभ से पूर्व एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारम्भ ऋण मुक्तेश्वर मंदिर से अनिल कुमार शर्मा के द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया ।ढोल नगाड़ों की थाप और बैंड बाजों की धुन पर यात्रा आगे बढ़ी।यात्रा में सबसे आगे मुख्य यजमान विनीत कुमार गुप्ता लोहिया एवम महेश चंद्र अग्रवाल ने रामचरितमानस को अपने सर पर धारण किया और यात्रा में पैदल चलते हुए आगे बढ़े। कलश यात्रा में 251 कलश धारण कर महिलाएं पीले वस्त्रों को धारण कर शामिल हुईं। 251 कलशों को धारण करने का संकल्प लिया गया लेकिन भगवान राम की भक्ति में डूबी महिलाओं ने 300 से ज्यादा कलश धारण कर महिलाएं शामिल हुईं।भव्य यात्रा आर्यंस स्कूल से शुरू हुई और बुद्धि बिहार क्षेत्र में घूमकर कथा स्थल पर पहुंची जहां पर यात्रा का समापन हुआ। पंडाल में पहुंचकर कलशों की स्थापना की गई और भगवान श्री राम का जयघोष किया गया। इस अवसर पर यात्रा में एमएलसी डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त, प्रिया अग्रवाल विशेष गुप्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुईं।
सनातन धर्म में किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले कलश यात्रा निकाले जाने की परंपरा है।माना जाता है की कलश यात्रा में ब्रम्हा, विष्णु व महेश तीनों देवों के साथ 33 कोटि देवी देवता स्वयं कलश में विराजमान होते हैं। और जिस मार्ग से भी कलश धारण करने वाले भक्त भ्रमण करते है वो धरा स्वयं सिद्व होती जाती है तो वहीं जो भी भक्त अपने सिर पर कलश धारण करता है उसकी आत्मा को ईश्वर पवित्र और निर्मल करते हैं। और सदमार्ग पर चलने का आशीर्वाद देते हैं। मानुष को जन्म मरण से मुक्ति मिल जाती है। कलश यात्रा में भगवान श्रीराम का जयघोष देख माहौल पूरी तरह राम की नगरी के रूप में अवतरित हो गई।
इस दौरान यात्रा में राम भक्त राम नाम जाप के साथ श्री शिरडी साइन करुणा संस्थान मुरादाबाद के द्वारा महाराष्ट्र पुनेरी ढोल, अर्धमोनी धीरशांत दास जी के द्वारा हरे राम हरे कृष्णा महामंत्र के साथ एवम बैंड के साथ झूमते हुए आगे बढ़े। कलश यात्रा में उपस्थित रहे । विभोर कुमार लोहिया विपिन कुमार लोहिया प्रवीण कुमार अंकुर अग्रवाल पंकज सक्सेना श्रीमती अवधेश लोहिया श्रीमती कुमकुम गुप्ता नयन तारा गुप्ता शिखा गुप्ता भारती गुप्ता अनुभव लोहिया अनमोल लोहिया आकर्ष लोहिया गौरव अग्रवाल राकेश अग्रवाल अजय नारंग संजीव आकांक्षी रितु नारंग शशि अरोड़ा मीनू मल्होत्रा हरी गोपाल शर्मा के. के. गुप्ता प्रदीप शर्मा राजीव अग्रवाल सीमा गुप्ता मोहिनी सक्सेना पूनम शर्मा सुनीता शर्मा निशा सक्सेना आदि लोग रहे।