मुरादाबाद।लोहिया मानव कल्याण ट्रस्ट, श्री राम बालाजी धाम बाबा नीम करोली आश्रम ट्रस्ट, लाला ओम प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल ट्रस्ट एवं श्री राम कथामृत महोत्सव समिति के तत्वाधान में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विनीत गुप्ता (लोहिया)ने उन्होंने कहा कि समिति के तद्भावधान में 1 फरवरी से 9 फरवरी तक ब्रेड फैक्ट्री के पास श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है
जिसमें राम कथा की वर्षा पूज्य भाई श्री रमेश भाई ओझा जी के मुखारविंद से की जाएगी। दिनांक 31.1 .2024 को समय 1.30 दोपहर ऋण मुक्तेश्वर मंदिर बुद्धि विहार से विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी कलश यात्रा पहुंचकर संपन्न होगी। कार्यक्रम स्थल पर समस्त कलशो स्थापना की जाएगी। 1.2. 2024 से पूज्य भाई श्री रमेश भाई ओझा जी के द्वारा श्री राम कथा का शुभारंभ किया जाएगा जिसमें प्रत्येक दिवस हजारों की संख्या में राम भक्त राम कथा का रसपान करने के लिए आएंगे राम कथा के उपरांत प्रतिदिन विशाल भंडारे का आयोजन की व्यवस्था रहेगी यह कार्यक्रम 9.1. 2024 को विशाल भंडारे के साथ समापन किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में श्री राम कथामृत महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेश चंद्र अग्रवाल एवं महामंत्री प्रवीण कुमार के द्वारा कार्यक्रम की विस्तार में सूचना दी गई और सभी पत्रकार बंधुओ से विनम्र निवेदन किया गया कि श्री राम कथामृत महोत्सव का प्रसारण एवं सूचना जन जन तक पहुंचाने के लिए सहयोग की समिति द्वारा अपेक्षा हेतु की गई। प्रेस वार्ता में उपस्थित रहे विभोर कुमार गुप्ता विपिन कुमार गुप्ता अंकुर अग्रवाल अनिल कुमार शर्मा रितु नारंग ज्ञानेंद्र शर्मा धीरशान्त दास दीपक कृष्ण शास्त्री राजीव अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल राकेश अग्रवाल शशि अरोड़ा नरेश सक्सेना अशोक सिक्का पंकज माथुर राम रतन शर्मा पंकज सक्सेना विनीत गुप्ता ए के गुप्ता अजय नारंग आदि