75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री सत्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस लोदीपुर राजपूत में चेयरमैन देवेन्द्र मलिक और डायरेक्टर डॉ अनुज कुमार त्यागी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।मुरादाबाद।ध्वजारोहण के पश्चात श्री सत्य मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के हर्बल गार्डंन में ग्रुप चेयरमैन देवेन्द्र मालिक , ग्रुप निदेशक डा अनुज कुमार त्यागी और प्रवक्ता पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल ने संयुक्त रूप से औषधीय वृक्ष अर्जुन और गुटेल के पौधे का रोपण किया।इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ अनुज कुमार त्यागी ने कहा कि गणतंत्र दिवस एक संवैधानिक नीव का प्रतीक है।देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सभी देशवासियों को एकजुट होकर रहना चाहिए । समय समय पर पौधरोपण करके सांसो की फैक्ट्री हरे पेड़ पौधों को लगाना और बचाना चाहिए।पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल ने कहा कि प्रकृति में सभी को स्वतंत्र रूप से जीने की आजादी है तो हमें अपने कर्तव्य का पालन करते हुए प्रकृति पर्यावरण जागरूकता संरक्षण और संवर्धन हेतु सहभागी बनना चाहिए। यह भी देश प्रेम और देश भक्ति है।
ध्वजारोहण के अवसर पर चेयरमैन देवेंद्र मालिक, निदेशक डा अनुज कुमार त्यागी, उपनिदेशक डा सत्यवीर सिंह चौहान, प्राचार्य डा कपिल शर्मा , प्राचार्या डा दीप्ति गुप्ता, प्राचार्य शुभम शर्मा, प्राचार्य खिलेंद्र कुमार, उप प्राचार्य डा ललित शर्मा, उप प्राचार्या विनिता, डा विनोद, डा नितिन मलिक , डा बलराजसिंह , डा भास्कर गौड़ , डा किशोर, डा प्रतिबाला, डा सोमनाथ, डा रेखा, डा मुकेश कुमार , डा अमित कुमार , डा मनोज कुमार सैनी , डा विवेक, डा प्रज्ञा, डा भावना , विनीता, रिजवान अहमद , राजपाल सिंह, अमित अग्रवाल, तान्या , डा टीकम सिंह , पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल, नेहा चौहान , मीनाक्षी त्यागी आदि उपस्थित रहे।