मुरादाबाद।लोहिया मानव कल्याण ट्रस्ट, श्रीराम बालाजी धाम बाबा नींव करोरी आश्रम ट्रस्ट, लाला ओमप्रकाश अग्रवाल मैमोरियल तत्वाधान में विश्व विख्यात कथा वाचक सन्त रमेश भाई ओझा जी द्वारा भव्य रामकथा 1.2.2024 से 9.2.2024 तक मुरादाबाद में ब्रेड फैक्ट्री बुद्धि विहार मुरादाबाद में किया जाना सुनिश्चित हुआ है।जिसके अंतर्गत 31.1.2024 को ऋणमुक्तेश्वर मंदिर बुद्धि विहार से कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा ।
आज कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया गया पूजन में श्री विनीत कुमार गुप्ता (मुख्य यजमान) महेश चंद्र अग्रवाल(अध्यक्ष) विभोर गुप्ता प्रवीण कुमार(महामंत्री) अंकुर अग्रवाल( कोषाध्यक्ष) अनिल शर्मा राकेश गुप्ता शेलेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।