इस्कॉन केंद्र आशियाना पर आगामी 4 फरवरी 2024 को होने वाली श्री कृष्णा बलराम शोभा यात्रा के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
मुरादाबाद।जिसमें मुरादाबाद केंद्र प्रबंधक उज्जवल सुंदर दास ने बताया कि गत वर्ष की भाती इस वर्ष भी भगवान श्री कृष्णा बलराम की यात्रा का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया जा रहा है।जिसमें मुरादाबाद के सभी भक्त बड़े ही उत्साह से इस कार्यक्रम को किया जा रहा है। कार्यक्रम को उत्साह से सभी जिम्मेदारी के लिए सेवाओं तथा कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया कि इस बार यह शोभा यात्रा राजकीय इंटर कॉलेज मुगलपुरा चौक से दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ होगा मुरादाबाद के विभिन्न मार्ग पान दरीबा, मंडी चौक, अमरोहा गेट, चौमुखा पुल, गंज गुरहट्टी, से पीलीकोठी महिला थाना, कमिश्नर आवास देव बिहार, पीएसी, मधुवनी चौक, किला सेल टेक्स ऑफिस, से होते हुए एमआईटी कॉलेज पर विराम होगी जिसमें यात्रा का मुख्य आकर्षण केंद्र हरि नाम संकीर्तन विदेशी भक्तों द्वारा रॉक बैंड द्वारा विभिन्न झांकियां निकाली जाएगी। इसमें भगवान कि जगह जगह आरती, स्पेशल क्रेन द्वारा छप्पन भोग का लगाया जाना महत्वपूर्ण आकर्षण का केंद्र रहेगा
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश के जनरल सुपरवाइजर श्रीमान सुंदर गोपाल दास , श्रीमान आदिकर्ता दास जी रहेंगे आज की मीटिंग में प्रमुख रूप से सचिनन्दन दास, राधिका माधव दास, अचिंत्य कृष्ण दास,अरुण उदय प्रभु, मोहित अग्रवाल, साक्षी गौरांग दास, शिव कुमार प्रभु, वंशी धारी दास, सरन प्रिय दास, विद्वान गौरांग दास,उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी राधा कांत गिरधारी दास ने दी।