मुरादाबाद।वर्ष 2022 और 2023 की क्लासिकल डांस “कथक” की अंतरराष्ट्रीय चैंपियन अनन्या अग्रवाल ने एक बार फिर वर्ष 2024 में क्लासिकल “कथक” डांस के साथ-साथ “हिप- हॉप” में भी नेशनल चैंपियनशिप में बाजी मारी
महानगर स्मार्ट सिटी मुरादाबाद की निवासी अनन्या अग्रवाल आरएसडी अकैडमी मुरादाबाद “बी फार्मा” की छात्रा है बचपन से क्लासिकल डांस में मुरादाबाद में अपनी पहचान बनाई और अपनी प्रतिभा के चलते वर्ष 2022 और वर्ष 2023 में गाजियाबाद, दिल्ली, मेरठ, हिमाचल प्रदेश और नेपाल में स्टेट चैंपियनशिप और नेशनल चैंपियनशिप के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी अनन्या अग्रवाल ने पंजाब के जालंधर में 7 जनवरी 2024 नेशनल स्पोर्ट्स एवं डांस चैंपियनशिप 2024 में क्लासिकल डांस कथक और हिप हॉप में गोल्ड मेडल हासिल कर एक बार फिर मुरादाबाद का नाम रोशन किया। अनन्या अग्रवाल ने बताया कि ताल तरंग डांस अकादमी की शिक्षिका प्रिया व्यास और शुभम शर्मा से उन्होंने क्लासिकल डांस कथक और हिप हॉप में शिक्षा ग्रहण की। अनन्या अग्रवाल आरएसडी अकैडमी बी फार्मा की शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। आज 8 जनवरी 2024 को मुरादाबाद पहुंची अनन्या अग्रवाल। आरएसडी अकैडमी स्कूल की ओर से अनन्या अग्रवाल का 9 जनवरी 2024 को स्वागत किया जाएगा।