ग्राम कुरी- रवाना, विकासखंड छजलेंट 25- विधानसभा कांठ जिला मुरादाबाद में ओमप्रकाश राजभर के मुख्य अतिथितव में हुआ स्वागत
मुरादाबाद।जनसभा को संबोधित करते हुए राजपाल सिंह जिला अध्यक्ष मुरादाबाद ने पार्टी की नीतियों एवं जनसभा के आयोजन के मुख्य उद्देश्य आदि के संबंध में जनसभा में उपस्थित जन समुदाय को अवगत कराया, तथा ग्राम रवाना की सर जमीन पर ओम प्रकाश राजभर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभासपा एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, के पधारने पर आभार व्यक्त किया गया।छोटेलाल, कश्यप जिला उपाध्यक्ष मुरादाबाद ने भी अपने बिचार रखे, ओमपकाश राजभर का ग्राम कुरी-रवाना में पधारने पर पधारने पर पथारने पर उनका अभिवादन किया।
ओम प्रकाश राजभर द्वारा विशेष रूप से पिछड़ा ,अति पिछड़ा, दलित ,शोषितएवं वंचित समाज के लोगों को पुरानी सरकारों द्वारा किस प्रकार से भय दिखा कर लूटा गया। क्रमवार, जनता को वताया,उनके द्वारा वर्तमान सरकार की उपलब्धियां जैसे राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं का 33%आरक्षण लागू किये जाने,,पूरे देश में विना भेदभाव के निशुल्क राशन वितरण ,किसान सम्मन निधि ,अन्य व्यवसाय के लिए संबंधी सैकड़ो कल्याण कारी योजना की जनता को जानकारी कराई, शिक्षित महिलाओं को राजनीति में आने के लिए आवाहन किया। राजभर द्वारा मुस्लिम समुदाय को चेताया कि प्रदेश में उनकी संख्या 18 परसेंट है तथा 9% वाले समाज को वोट लेकर उन्हें कई बार मुख्यमंत्री बनाया है और उन मुख्यमंत्रियों ने मुस्लिम समाज को ठगने के अलावा कोई कार्य नहीं किया।अब समय-आ गया है कि किसी के बहकावे में नहीं आये, अपने हित अहित को ध्यान में रखते हुए राजनीति में हिस्सेदारी बनाएं, उन्होंने देश में समान शिक्षा, समस्त समाज को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो, घरेलू बिजली के बिल माफ होने आदि समस्त आने को सुविधा देश की जनता को मिलती रहे। किसी भी पिछड़ा ,दलित, मजलूम के विरुद्ध यदि कोई अन्याय होता है तब वह उसे न्याय मिलने तक भारतीय समाज पार्टी उसके साथ खड़ी है।
रामपाल मंडी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं के प्रजापति प्रदेश उपाध्यक्ष ने अपने विचार रखें। जनसभा में तेज सिंह, बल्ली चौधरी अशोक अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष, सत्येंद्र उपाध्यक्ष प्रदेश सचिव, डॉ दयाराम भार्गव राष्ट्रीय सचिव पब्लिक प्रवक्ता एवं कोऑर्डिनेटर मुरादाबाद मंडल ,राजपाल सिंह जिला अध्यक्ष मुरादाबाद, सतपाल तोमर जिला अध्यक्ष अमरोहा श्रीमती अर्पणा सक्सेना जिला अध्यक्ष महिला मंच जनपद संभल, प्रेम शंकर मौर्य जिला अध्यक्ष संभल, आदेश अमरोही, राजपाल सिंह गुर्जर, पूर्व प्रदेश महासचिव,बाबूराम पाल जनपद अमरोहा दीपक चौहान अध्यक्ष मेरठ मंडल चंद्रपाल सिंह मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद कमल सैनी मंडल उपाध्यक्ष युवा मंच मुरादाबाद छोटेलाल कश्यप जिला उपाध्यक्ष मुरादाबाद हरेंद्र राजभर जनपद पीलीभीत, सचिन कश्यप ग्राम रवाना ,गंगासरण जाटव ग्राम जिला महासचिव मुरादाबाद हरचरण सिंह जिला उपाध्यक्ष यूनूस प्रधान पूर्व,जिला अध्यक्ष,आदेश अमरोही, मुर्तजा अली जिला सचिव मुरादाबाद सुधीर कुमार जिला सचिव, मनीष कुमार, आदि पदाधिकारीयों तथा दर्जनों गांव से अधिक पार्टी पदाधिकारी एवं जनता ने जन सभा में भाग लिया।