मुरादाबाद।आर.एस.एस मुरादाबाद के कार्यालय ओम भवन गांधी नगर में,नारायण सेवा संस्थान द्वारा, सेवा भारती एवं सेवा विभाग के सहयोग से दिव्यांग बंधुओं की सेवार्थ कृत्रिम अंग प्रत्यांग के वितरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 150 दिव्यांग बंधुओं को आधुनिक तकनीकि से निर्मित टांग, हाथ आदि वितरित कर उनके जीवन को सुविधापूर्ण बनाने का सफल प्रयास किया गया।
शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी मुरादाबाद द्वारा किया गया।इस आयोजन में मुख्य नगर आयुक्त,पुलिस अधीक्षक नगर ,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, आर.टी.ओ मुरादाबाद, नगर विधायक रीतेश,भाजपा नेत्री श्रीमती प्रिया अग्रवाल, ठाकुर रामवीर सिंह, हरिओम शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय पाल, रामेश्वर लोधी ने दिव्यांगो का उत्साहवर्धन किया।
संघ के विभाग प्रचारक वतन जी,नगर प्रचारक रोहित,ओम प्रकाश शास्त्री,अजय सुगंध, कमल कांत,अनिल रस्तौगी,नवल वार्षणेय एवं सेवा भारती के अशोक सिंघल,विपिन अग्रवाल,हरिगोपाल,आलोक अग्रवाल,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जायेगा।