साइबर गैंग के पांचो सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुरादाबाद। SSP हेमराज मीणा ने पुलिस लाइन्स में साइबर अपराधियों के गैंग का खुलासा करते हुए साइबर क्राइम थाने की पूरी टीम को शबाशी दी है। SSP हेमराज मीणा ने बताया, बड़ी मुश्किल से साइबर क्राइम थाने की पुलिस द्वारा इस गैंग के पांचो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।सर्विलांस टीम और साइबर थाने की पुलिस द्वारा दूसरे राज्यों से इन्हें किसी तरह मुरादाबाद बुलाया गया और इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए लुकमान पुत्र खुर्शीद, अशफाक पुत्र स्व0 रहमान, मौहम्मद युनुस पुत्र छोटे, अफरीद खान पुत्र कमाल और नासिर पुत्र स्व0 जानू यह सभी और इनके अन्य साथी लोगों को व्हाट्सएप पर या यूट्यूब पर अश्लील वीडियो सेंड किया करते थे।
पुलिस अधिकारी बताकर करते थे ब्लैकमेल बाद में खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए उसे ब्लैकमेल किया करते थे। इस गैंग के सदस्यों द्वारा व्हाट्सएप पर किसी मिलने वाले की डीपी लगाकर उससे पैसे मांगा करते थे। यह कहकर की वह मुश्किल में है। इस गैंग के द्वारा अबतक अलग-अलग लोगों से लगभग साढ़े 9 लाख रुपए की ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है।SSP हेमराज मीणा ने बताया इनके कब्जे से 3 लाख से अधिक ठगी गई रकम, 4 मोबाइल फोन, 4 डेविड कार्ड, 5 फर्जी सिम कार्ड और 17 आधार कार्ड, 13 पैन कार्ड, 1 डीएल, 2 पास बुक, 1 वोटर आईडी कार्ड भी बरामद किया गया है। SSP हेमराज मीणा ने इस सराहनीय कार्य के लिए एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार, इंस्पेक्टर थाना साइबर धर्मेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार, महेश कुमार, हेड कांस्टेबल विजय सिंह और प्रशांत की काफी प्रशंसा भी की है।
एसएसपी ने बताया यह लोग सोशल मीडिया पर फर्जी एकाउंट बनाकर नए नए तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसाया करते थे। और बाद में उन्हें ब्लैकमेल करते हुए मोटी रकम वसूलते थे। इतना ही नहीं अश्लील वीडियो दिखाकर सामने वाले का चेहरा कैप्चर कर लिया करते थे और उसको एडिट करते हुए ब्लैकमेल किया जाता था।