मुरादाबाद।आज वर्ष 2024 की प्रथम सफला एकादशी के उपलक्ष में रामगंगा विहार के राम गंगा घाट पर संचालित जानकी माता रसोई के तत्वाधान में कार्यक्रम संयोजक टीटू सैनी के नेतृत्व में गंगा आरती एवं भंडारे का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक रितेश गुप्ता शामिल रहे ।सर्वप्रथम नगर विधायक रितेश गुप्ता ने सभी भक्तों के साथ मिलकर गंगा आरती की एवं जय गंगा मैया का उद्घोष किया।तदोउपरांत नगर विधायक रितेश गुप्ता ने भंडारे का शुभारंभ किया
भंडारे में सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने प्रसाद का आनंद लिया गंगा आरती एवं भंडारे कार्यक्रम में नगर विधायक रितेश गुप्ता अरविंद चौधरी (गुरुजी) कार्यक्रम संयोजक टीटू सैनी पूर्व महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा मंडल अध्यक्ष विपिन प्रजापति भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता, अमित शर्मा, अजय वर्मा, शशीकरण, शशांक शर्मा, अजय बिश्नोई, अभिषेक भटनागर, योगेंद्र चौधरी, विपिन चौधरी,आशीष तोमर,मोहनलाल शर्मा, विजय वर्मा, योगेश गुप्ता, तुषार, विश्वास, अनुज शर्मा, दिनेश गोला, अजय,तोमर, हर्ष शर्मा, नवीन वैष्णय, मनीष अरोड़ा, एवं सैकड़ो की संख्या में भक्ति गण शामिल रहे।