मुरादाबाद।अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल महानगर मुरादाबाद के द्वारा एक बैठक का आयोजन विजय नगर स्थित संकट मोचन पार्क में किया गया जिसमें आगामी 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम की जन्म भूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण पूर्ण होकर भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। उसे निमित्त मुरादाबाद महानगर के अंदर भी अयोध्या जैसा उत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए राष्ट्रीय बजरंग दल अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय महिला परिषद राष्ट्रीय ओजस्विनी परिषद व संपूर्ण हिंदू समाज एक साथ लगकर कार्यक्रम करेगा। और श्री राम मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में श्री राम विजय कार्यक्रम सप्ताह पूर्ण करेगा। इसके लिए संगठन गांव गांव , वार्ड वार्ड में बैठक करके श्री रामजन्म भूमि आंदोलन के विषय में बताएगा। और 15 जनवरी से मुरादाबाद महानगर से जिन भी हिंदू योद्धाओं ने 1984 से 1992 तक या उसके बाद भी राममंदिर आंदोलन के लिए कारसेवा करी है। उसको सम्मानित करने के लिए कार्यकर्ता उसके घर जा कर उसको सम्मानित करेंगे।
राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने कार्यकर्ता का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण और उसको देखने के लिए हम सब लोग साक्षी होने जा रहे हैं। यह भगवान श्री राम ने कई हजार वर्ष के पुण्य का फल हम सब हिंदू समाज को एक साथ दे दिया है 500 वर्षों से मंदिर को लेकर हिंदू समाज संघर्ष करता रहा है। अनगिनत लोगों ने अपना बलिदान दे दिया,अनेकों परिवार उजड़ गए, परंतु वह राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर ना देख पाए।आज हम सबको वह सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। कि भगवान श्री राम जन्मभूमि पर हम भव्य मंदिर का निर्माण होते देख रहे हैं। यह कई जन्मों के पुण्य का एक साथ मिलने वाला फल का परिणाम है इसलिए हिंदू समाज अपने आप को गौरवान्वित समझ रहा है। परंतु यह पल किसी एक व्यक्ति की उपलब्धि नहीं बल्कि इन 500 वर्षों में लाखों करोड़ों परिवारों के त्याग और बलिदान का परिणाम है। इसलिए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद प्रत्येक ऐसे व्यक्ति को सम्मान करेगा जिसका इन 500 वर्षों में कुछ ना कुछ योगदान रहा है अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल सभी कारसेवकों जो मुरादाबाद महानगर से गए हैं। उन सबके घर पर जाकर उन सभी कारसेवकों का सम्मान करेगा आगामी 22 जनवरी को मुरादाबाद महानगर के अंदर श्री राम विजय ध्वज यात्रा कार्यक्रम करेगा और पूरे मुरादाबाद शहर के अंदर एक उत्सव मनाया जाएगा, कि हमारे राम अयोध्या लौट रहे हैं।त्रेता युग में जब भगवान श्री राम 14 वर्ष वनवास व्यतीत करने के बाद अयोध्या लौटे थे तो संपूर्ण विश्व में दीपावली मनाई थी आज 500 वर्ष बाद भगवान श्री राम अपने घर लौट रहे हैं।
तो कलयुग में भी उसी उत्साह व उत्सव के साथ भगवान श्री राम का आगमन पर स्वागत किया जाएगा। और भगवान श्री राम का स्वागत दीपावली उत्साह और हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा। राष्ट्रीय बजरंग दल 22 जनवरी को 11:00 बजे से मुरादाबाद महानगर के अंदर जीआईसी गवर्नमेंट इंटर कॉलेज से एक विशाल श्रीराम विजय ध्वज यात्रा निकलेगी। जो मुरादाबाद शहर के प्रमुख मार्गो से बाजार से गुजरकर और इंपीरियल चौराहा स्थित प्राचीन मनोकामना मंदिर पर जाकर संपन्न होगी।और वहां पर राष्ट्रीय बजरंग दल महा आरती व माहहनुमान चालीसा का पाठ करके उसे कार्यक्रम को पूर्ण करेगा। उसके बाद भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर में सभी लोग भगवान श्री राम का दर्शन कर सकें इसी के निमित्त अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद 23 जनवरी 2024 की रात्रि 7:00 बजे मुरादाबाद महानगर से श्री अयोध्या धाम दर्शन यात्रा के लिए बस लगाएगा। जिसमें मुरादाबाद शहर के बहुत सारे श्रद्धालु श्री राम जन्मभूमि पर निर्माण युक्त श्री भगवान राम मंदिर का दर्शन कर पाएंगे राम मंदिर का दर्शन करना प्रत्येक हिंदू के लिए सौभाग्य का विषय है। इसलिए 23 जनवरी की रात्रि 7:00 बजे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद श्री राम मंदिर दर्शन यात्रा के लिए बस लगाएगी और मुरादाबाद से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को ले जाकर श्री राम जन्मभूमि पर निर्मित भव्य मंदिर के दर्शन कराएगी।
बैठक में जय किशन, गौरव सैनी, दीप खुराना, दीनदयाल प्रजापति, अमन सैनी, कैलाश प्रजापति, मनोज, विकास, सोनू, गुड्डू, गोविंद सैनी, जतिन प्रजापति, आकाश, अजय तुषार, नानू अग्रवाल, कांता प्रसाद, राकेश, राहुल, रोहित आनंद, कुमार चरण सिंह, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।