मुरादाबाद। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की मुरादाबाद महानगर इकाई ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया
इस मौके पर जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति में अपर नगर मजिस्ट्रेट को पेश किया गया।
जिसमें कहा गया है कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण किया जाएगा। यहां मंदिरों में भी विशेष पूजा अर्चना के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिसके चलते विश्व हिंदू परिषद ने मांग उठाई है कि इस अवसर पर महानगर के सभी मंदिरों के निकट सफाई व्यवस्था के उचित प्रबंध कराये जाए एवं मंदिरों के निकट 200 मी की दूरी पर मांस मदिरा की दुकानें पूर्णतया बंद कराई जाए और महानगर में बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से करवाई जाए इस दिन बिजली के तार बदले जाने और बिजली कटौती पर रोक लगाई जाए।
इस मौके पर अभिनव भटनागर, पवन कुमार, आदित्य कुमार, देवेश राणा, जय देव यादव, सुधांशु, प्रकाश राणा, विकास चौधरी, सोनू राजपूत एवं सोनू सैनी सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे है।