मुरादाबाद जीआरपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता गुम हुए 240 मोबाइल किए बरामद
मुरादाबाद। जनपद मुरादाबाद की थाना जीआरपी पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी।जब लोगों के गुम हुए लगभग 240 मोबाइल जीआरपी पुलिस ने बरामद किए हैं। मुरादाबाद जीआरपी पुलिस कि इस बड़ी कामयाबी पर एसपी रेलवे आशुतोष शुक्ला ने मीडिया को बताया कि काफी समय से जीआरपी को लोगों के मोबाइल गायब होने की शिकायतें मिल रही थी जिस पर जीआरपी पुलिस द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा था।
यह अभियान प्रभारी निरीक्षक जीआरपी राजन शर्मा के नेतृत्व में चलाया गया। टीम द्वारा सफल अभियान चलते हुए 240 मोबाइल बरामद किए।जिनकी कीमत लगभग 48 लाख रुपए बताई जा रही है।बरामद हुए मोबाइलो को मोबाइल स्वामियों को सौंप दिए गए। एसपी रेलवे आशुतोष शुक्ला ने बताया कि मोबाइल बरामद करने वाली टीम को दस हजार रूपे का इनाम पुरस्कार राशि दी जाएगी।