मुरादाबाद।साम्प्रदायिक माहौल खराब करने के मामले में सपा सांसद डॉ बर्क के खिलाफ पुलिस में शिकायत।
संभल में मदरसा संचालक ने सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है,जिसमे उन्होंने सांसद पर भड़काऊ बयानबाजी कर माहौल खराब करने का आरोप है ,राममंदिर पर कोर्ट के आदेश के खिलाफ बयानबाजी का आरोप है.मऊभूड़ के मदरसा मौलाना मौहम्मद अली जौहर के मैनेजर फिरोजखां ने नखासा थाना में सांसद के खिलाफ मकोका के तहत रिपोर्ट दर्ज करने को ये तहरीर दी है.
शिकायतकर्ता मैनेजर ने सांसद पर संभल की जनता कोगुमराह करने सांप्रदयिकता फैलाने जैसे तमाम गंभीर आरोप लगाए हैं,वहीं सांसद के नाम पर भी सवाल खड़े किए हैं शिकायतकर्ता का ये भी दावा है कि पुलिस को उसकी रिपोर्ट दर्ज करनी पड़ेगी।न्यूज चैनलों पर चले सांसद के बयानों को शिकायतकर्ता ने आधार के रूप में पेश किया है