मुरादबाद।करीब 1.91करोड़ हड़पने के आरोप में चड्ढा परिवार के 4 सदस्यो के विरुद्ध कोर्ट ने ज़मानती वारंट जारी किए है, सभी को 4 नवंबर तक कोर्ट से करानी होंगी ज़मानत, कटघर गुलाबवाड़ी निवासी गोपाल मिश्रा ने सिविल लाइन थाने में फर्म में पार्टनरशिप के नाम पर 1.91 करोड़ के ग़बन की शिकायत दर्ज कराई थी,पुलिस ने गुरजीत सिंह चड्ढा, हरवीर चड्ढा, जसप्रीत व तमन्ना चड्ढा के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन के मामले में दाखिल की थी चार्जशीट.
