
मुरादाबाद । मुरादाबाद में मदरसे का शर्मनाक मामला 13 वर्षीय छात्रा से मांगा गया वर्जिनिटी सर्टिफिकेटएडमिशन सेल इंचार्ज शाहजहां गिरफ्तार प्रिंसिपल रहनुमा फरारपाकबड़ा थाना पुलिस ने की कार्रवाई, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने दी जानकारी।जांच में सही पाए गए आरोप, पुलिस ने कहाबाकी आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी।कक्षा 8 में प्रवेश के दौरान परिजनों से रखी गई थी अपमानजनक शर्त।प्रकरण से शिक्षा जगत में मचा हड़कंप, मदरसे की कार्यप्रणाली पर उठे गंभीर सवाल।आरोपी महिला से पूछताछ जारी, पीड़ित परिवार ने मांगी सख्त कार्रवाई।प्रशासन ने कहा नाबालिगों से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की संवेदनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुरादाबाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई से समाज में बढ़ा भरोसा।
