मुरादाबाद। सतपाल अंतिल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मुरादाबाद द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुरादाबाद एवं अन्य अधिकारी गण के साथ थाना भोजपुर क्षेत्र अंतर्गत कानून एवं शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा आमजन को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नव निर्मित पुलिस चौकी “पीपलसाना” का विधिवत उद्घाटन किया गया। मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण की भावना को आगे बढ़ाते हुए पीपलसाना निवासी छात्राओं द्वारा फीता काटकर इस चौकी का शुभारंभ कराया गया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक, पुलिस अधिकारीगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सतपाल अंतिल ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं अन्य अधिकारियों के साथ थाना भोजपुर क्षेत्र में नव निर्मित पुलिस चौकी पीपलसाना का विधिवत उद्घाटन किया।


कानून एवं शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा आमजन को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनाई गई इस चौकी का शुभारंभ मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत महिला सशक्तिकरण की भावना को आगे बढ़ाते हुए पीपलसाना की छात्राओं द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, पुलिस अधिकारीगण और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे
