मुरादाबाद।मुरादाबाद क्षेत्र के गोविंद नगर में रहने वाले संजय कुमार शर्मा आरटीआई कार्यकर्ता के खिलाफ फर्जी झूठा मुकदमा दर्ज करने की नीयत से थाने में तहरीर देने वाले महेश चंद इसकी पत्नी रानी, इसका खास सहयोगी संजीव चौधरी वाल्मीकि समस्त निवासी गोविंद नगर थाना कटघर मुरादाबाद के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।बता दे पुलिस विवेचना में पीड़ित के खिलाफ तहरीर देने वाले व्यक्तियों की जब जांच की गई तब यह बात स्पष्ट हुई की पीड़ित संजय कुमार शर्मा को गंभीर धाराओं के फर्जी झूठे मुकदमे में साजिश करके फसाया जा रहा था।ओर महेश चंद्र व इसकी पत्नी रानी, इसका सगा साडू राकेश, संजीव चौ. वाल्मीकि, रितेश वर्मा सविंदा कर्मचारी नगर निगम मुरादाबाद के द्वारा पीड़ित को फसाने का पूर्ण प्रयास किया गया पीड़ित ने इस मामले में श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जॉन को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों द्वारा दी गई तहरीर की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। आला अधिकारी के निर्देश पर जब पीड़ित पर लगाए गए आरोपो की जांच की गई तब पता चला की पीड़ित के द्वारा ऐसा कोई कृत्य किया ही नहीं गया था पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले साजिशकर्ता महेश चंद, राकेश संजीव चौधरी वाल्मीकि रितेश वर्मा संविदा कर्मचारी नगर निगम व महेश चंद की पत्नी रानी गोविंद नगर थाना कटघर मुरादाबाद के विरुद्ध न्याय संगत धाराओं में 420 468 469 471 504 506 120B में एफआईआर दर्ज की गई है।
