
मुरादाबाद।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला बार एसोसिएशन मुरादाबाद द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।आज दिनांक 05 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर जिला बार एसोसिएशन मुरादाबाद , की ओर से *धरा को हरा भरा बनाओ , प्रकृति हरित कवच बढ़ाओ। संस्कृति और संस्कार बचाओ , स्वस्थ और मस्त प्रसन्न जीवन बिताओ* अभियान के अंतर्गत जिला बार के प्रांगण मे सांकेतिक रूप से वृक्षों का रोपण किया गया।
पौधे का रोपण करते हुए जिला बार के अध्यक्ष अनिल पाल सिंह ने कहा कि पेड़ पौधे जीवन में खुशहाली लाते हैं अत: हमे पौधरोपण करना चाहिए। साथ ही कहा कि हरे पेड़ पौधे लगाएं और दूसरों को भी प्रेरित करे पौधे हमे आक्सीजन प्रदान करते है।हरे पेड़ पौधों को भी मित्र बनाकर उनको संरक्षित करे। क्योंकि हरे पेड़ पौधों से सभी को प्राणवायु मिलती है।जिला बार एसोसिएशन मुरादाबाद के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में अध्यक्ष अनिल पाल सिंह महासचिव ध्रुव कुमार सक्सेना, डीजीसी सिविल अजयगुप्ता, जयवीर सिंह, हरप्रसाद, सोमपाल सिंह, प्रकाश वीरसिंह, शेर सिंह बौद्ध, भीकम सिंह सैनी, हरस्वरूप, ललित अरोरा, संजीव सक्सेना आदि उपस्थित रहे सभी ने सामूहिक संकल्प लिया कि ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगायेंगे और उनकी पूर्ण रूप से देखभाल करेंगे पर्यावरण दृष्टि से वृक्षों का होना आवश्यक है
