मुरादाबाद।श्री परिवार दिव्य महायज्ञ समिति ट्रस्ट द्वारा माँ पीताम्बरा बगलामुखी देवी का जन्मौत्सव बड़ी धूम धाम से शिव मंदिर नीम की प्याऊ पट पट सराय मुरादाबाद में मनाया गया सुबह सबसे पहले माँ पीताम्बरा बगलामुखी महायज्ञ श्री परिवार पीठाधीश्वर पंडित कृष्णा स्वामी आचार्य कामेश्वर मिश्र पंडित तेजनरायण मिश्र द्वारा कराया गया
तत्पश्चात् भजनों द्वारा माँ का गुणगान मनोज दीवाना मोहिनी अरोड़ा द्वारा किया गया कीर्तन संचालन पारस गुप्ता द्वारा किया गया फिर महाप्रस्थान भंडारा का आयोजन हुआ जिसमे भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आज इस विशेष अवसर पर माता का खजाना बाटा गया इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल सुधीर श्रीवास्तव राजीव अग्रवाल मल्लू अम्बरीश सक्सेना गोपाल गर्ग विपिन अग्रवाल विशाल अग्रवाल आशुतोष गुप्ता सुरेंद्र गुप्ता अखिलेश सक्सेना विपिन गुप्ता विकास ममगाईं अभिषेक शर्मा दिनेश अग्रवाल सुमन सक्सेना नीलम अग्रवाल मधु सक्सेना अर्चना अग्रवाल अंजु सक्सेना शीला श्रीवास्तव कल्पना शर्मा अनुराधा तोमर आदि उपस्थित रहे ।