मुरादाबाद।डॉ0 अंबेडकर पार्क सिविल लाइंस मुरादाबाद में डॉ0 अंबेडकर मेमोरियल कमेटी उ0प्र0( रजि.)मुख्यालय मुरादाबाद के द्वारा डॉ. आंबेडकर खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रांतीय अध्यक्ष एड0 सुरेश चंद्र सागर और सफल संचालन प्रांतीय महामंत्री बंश बहादुर ने किया । प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बालक और बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया l इस प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, नींबू चम्मच दौड़ तथा कुर्सी दौड़ की प्रतियोगिताएं कराई गई l प्रतियोगिता से पूर्व भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में बच्चों को संक्षिप्त जानकारी दी गई l
6 से 8 वर्ष बालक 100 मीटर दौड़- अंश -प्रथम ,प्रियांशु- द्वितीय तथा तरुण- तृतीय।
6 से 8 वर्ष बालिका 100 मीटर दौड़ – दिया- प्रथम, इशिता- द्वितीय, तथा हर्षीका -तृतीय l
9 से 12 वर्ष 100 मीटर दौड़ बालक – सिद्धार्थ झा – प्रथम, वासु झा -द्वितीय तथा शिवम कश्यप -तृतीय,
100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग 9 से 12 वर्ष – कुमकुम -प्रथम, आशिता- द्वितीय तथा खुशी- तृतीय l
13 से 15 वर्ष आयु वर्ग बालक- हर्ष तोमर -प्रथम ,केशव -द्वितीय तथा काव्यांश गौतम -तृतीय ।100 मीटर दौड़ 13 से 15 वर्ष आयु वर्ग बालिका- वैष्णवी -प्रथम, दिशा- द्वितीय तथा सृष्टि- तृतीय l
बालिका वर्ग की नींबू चम्मच दौड़ में कुमकुम- प्रथम, इशिता- द्वितीय तथा गुनगुन – तृतीय l बालक वर्ग की कुर्सी दौड़ में दक्ष- प्रथम,शिवम कश्यप-द्वितीय ,काव्यांश – तृतीय l जबकि लड़कियों की कुर्सी दौड़ में खुशी ने प्रथम वैष्णवी ने द्वितीय तथा पार्थवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया lउक्त खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के जन्मोत्सव समारोह 14 अप्रैल 2024 को कमेटी द्वारा डॉ0 अंबेडकर पार्क खुशहालपुर मुरादाबाद में आयोजित कार्यक्रम मे पुरस्कृत किया जाएगा ।
डा. अंबेडकर खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन में डॉ. कैलाश कुमार, वीर सिंह, कमलेश सागर जी, अनिल कुमार , आर0पी0 सिंह, बी0आर0 सागर, राम किशोर, कनक भारती, शिव स्वरूप तथा उदल राम आदि का विशेष सहयोग रहा। अंत में सभी उपस्थित बच्चों को मिष्ठान वितरित कर कार्यक्रम समाप्त घोषित किया गया।