मुरादाबाद। मनोज शर्मा। पसमांदा मुसलमान इस बार बदल देंगे वोटो का गणित पसमांदा मुसलमान को सुविधा और प्रतिनिधित्व देने का कार्ड बदल देगा राजनीतिक गणित मुरादाबाद मंडल में मुसलमान का वोट समाजवादी पार्टी को जाता रहा है यदि सामाजिक न्याय और विकास की बात करें तो मुस्लिम समुदाय भी यह समझ चुका है की पिछली सरकारों ने उनके हाथों में सिर्फ लॉलीपॉप थमाया था सत्ता की चाबी दूर बैठे लोगों के हाथ में थी आज राजनीतिक परिस्थितियों बदलाव की ओर है तीन तलाक का मामला हो या फिर पसमांदा मुसलमान के विकास की बात हो बीजेपी ने इस और काम करके यह साफ संकेत दे दिया है की यदि सामाजिक न्याय समानता और मुख्य धारा से जुड़ना है तो सबको साथ लेकर सब का विकास करके जातिगत और संप्रदायगत भावनाओं से ऊपर उठाना ही होगा मुस्लिम संप्रदाय में दलित और पिछड़े मुसलमान की संख्या सबसे ज्यादा है बीजेपी ने इस बड़ी आबादी को साधने का काम किया है महिलाओं को न्याय दिलाने की बात हो या फिर पिछले मुसलमान को मुख्य धारा से जोड़ने की बात हो बीजेपी इन दोनों मुद्दों को प्रमुखता से साथ लेकर चल रही है इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता की आने वाले लोकसभा चुनाव में अप्रत्याशित परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा इस बार यह मिथक भी टूट जाएगा की मुसलमान बीजेपी के साथ नहीं है हो सकता है की विश्वास और विकास के मुद्दे पर पूरा राजनीतिक समीकरण बदला हुआ देखें तीन तलाक के मामले को हल्के में लेना भी नहीं चाहिए क्योंकि मुस्लिम महिलाओं ने बदले हुए कानून का समर्थन खुलकर किया है वहीं मुसलमान का एक बहुत बड़ा तपका जो कि पिछड़ी जाति में आता है वह भी तैयार बैठा है मुख्य धारा में जुड़कर विकास की गंगा के साथ चलने को मुरादाबाद मंडल में यदि सर्वे के अनुसार बात करें तो लगभग 15% पसमांदा मुसलमान का वोट बीजेपी की झोली में आ सकता है वही मुस्लिम महिलाएं भी बीजेपी को अपना समर्थन दे सकती है
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.