मुरादाबाद।समाजवादी पार्टी लोकसभा 6 मुरादाबाद की प्रत्याशी रूचि वीरा ने आज श्री सिद्ध पीठ काली माता मंदिर लाल बाग मे अपने समर्थकों के साथ माँ काली को चुनरी चढाई और माँ का आशीर्वाद लेकर अपने प्रचार अभियान का श्री गणेश किया उसके पश्चात् शहर इमाम मासूम अली आजाद एवं नायब शहर इमाम से आशीर्वाद ग्रहण कर
लालबाग स्थित गुरुद्वारा मे अपने समर्थको के साथ मत्था टेका खाटू श्याम मंदिर में दर्शन कर महाराज जी का आशीर्वाद बाद लिया सभी लोगों जय माता दी की जयकारा लगा जय जय कार की और सभी लोगो से समर्थन की अपील की साथ में पूर्व जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव पूर्व अध्यक्ष शाने अली शानू अमित गुप्ता धर्मेंद्र यादव मनोज यादव नरेश श्रीमाली मोहन यादव अब्दुल गनी सलामत अली तारिक बॉबी हारून पाशा बदुद खां शोभित अग्रवाल मौलाना शारिक थे।