मुरादाबाद।आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आज श्री हनुमंत हनुमंत कथा के दौरान कहा कि यदि भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो गया तो धर्म विरोधियों का गजवा ए हिंद का सपना हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा उन्होंने कहा कि सैकड़ो वर्षों से सनातन को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है परंतु सनातन वह धर्म है जिसका ना आदि है और न अंत है जब से इस सृष्टि का जन्म हुआ है तब से ही सनातन लगातार चला आ रहा है जिसे प्रकृति धारण करती है वही सत्य सनातन धर्म है श्री हनुमंत कथा के दौरान अनेक रोचक प्रसंग का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रभु राम हनुमान के बिना अधूरे हैं वैसे ही हनुमान जी भी अपने प्रभु के बिना अधूरे हैं घर में यदि मंगल में वातावरण चाहते हैं तो हनुमान जी का पवित्र नाम उच्चरित करते रहे उन्होंने कहा की रोज हनुमान चालीसा का पाठ करने से दरिद्रता के साथ ही सभी प्रकार के संकट भी दूर हो जाते हैं उन्होंने कहा की हनुमान जी जीवित भगवान हैं जो अनादि काल से जीवित हैं और आज भी धरती पर हैं यदि हम सच्ची हृदय से हनुमान जी को याद करते हैं तो सभी प्रकार के संकटों का निवारण खुद-ब-खुद हो जाता है उन्होंने कहा कि हमें हिंदू होने पर गर्व होना चाहिए यदि कोई सनातन पर प्रहार करता है तो उसका तो उसे पर भी प्रतिघात होना चाहिए क्योंकि सनातन धर्म की रक्षा और सनातन धर्म के नियमों के पालन करने का दायित्व केवल संन्यासियों का नहीं है बल्कि प्रत्येक सनातनी का है श्री हनुमान जी की चौपाइयों का पाठ करने मात्र से बड़े से बड़ा संकट हाल हो जाता है उन्होंने कहा कि वह लोग सौभाग्य सारी होते हैं जो कथा का श्रवण करते हैं और उसे आत्मसात भी करते हैं प्रवचन के दौरान ही उन्होंने कहा की सनातन धर्म को खतरा मुसलमान या ईसाइयों से नहीं है खतरा उन लोगों से है जो सनातन में रहते हुए भी सनातन विरोधी कार्यो में लगे रहते हैं और धर्म और देश को हानि पहुंचाने की कोशिश करते हैं श्रद्धालुओं से श्री राम के नाम का उद्घोष करते हुए उन्होंने कहा कि आप भी तेज आवाज के साथ जय श्री राम का नारा लगाए ताकि यह आवाज आपके पास के जिले संभल में स्थित हरिहर मंदिर तक पहुंचे उन्होंने कहा किसी ग्रह ही हर मंदिर पर चल रहा विवाद भी हाल हो जाएगा और भारतवर्ष में राम राज्य की स्थापना हो जाएगी उन्होंने कहा कि पारिवारिक सुख शांति के लिए आवश्यक है कि आप अपने माता-पिता का आदर करें और संयुक्त परिवार में उनके साथ रहे यदि ऐसा होता है तो परिवार सदैव के लिए खुशहाली हो जाता है उन्होंने अपने प्रवचन के दौरान राम नाम के महत्व का सुंदर वर्णन किया उन्होंने कहा कि राम का नाम स्वयं राम से भी बड़ा है जो भी राम नाम का जाप करता है वह संकट विहीन हो जाता है और सुख और शांति को प्राप्त करता ह आज की कथा कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर श्री हनुमान कथा का श्रवण कर लाभ उठाया।