मुरादाबाद।बचपन प्ले स्कूल ताड़ीखाना चौक मुरादाबाद का वार्षिक उत्सव का आयोजन पंचायत भवन में रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया किया गया।जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अथिति केके मिश्रा डायरेक्टर कोठीवाल डेंटल कॉलिज एवं विशिष्ट अथिति श्वेता सेंगर मुख्य प्रबंधक प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक मुरादाबाद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।जिसके बाद नन्हे मुंन्हे बच्चों ने राम आएंगे , सुनो गौर से दुनिया वालों एव अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर शानदार प्रस्तुति दी गई
जिसको मुख्य अथिति एवं वहाँ मौजूद बच्चो के पेरेंट्स द्वारा काफी सराहा गया कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बचपन प्ले स्कूल की प्रिंसिपल श्री मति ज्योति त्यागी ने बताया की हमारे स्कूल का एक वर्ष पूरे होने पर वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। तथा जिन बच्चों ने डांस एव अन्य कार्यक्रम में प्रस्तुति बढ़िया दी है। उन्हें संमानित भी किया गया इस मौके पर बच्चों के माता पिता सहित स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।