कंपनी पर लगाया उसके कर्मचारियों ने धांधली का आरोप
मुरादाबाद।चालबाज लोग धोखाधड़ी और फ्रॉड करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। पहले तो कागजो और दस्तावेजों में ही फ्रॉड किया करते थे। लेकिन देश प्रदेश में जब से मोदी योगी की सरकार आई है, ऐसे चार बड़ों पर अंकुश लग गया।जबसे चालबाजों ने अपने फ्रॉड करने के तरीके को हाईटेक करते हुए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। ताकि वह जल्द ही सरकार और कानून की नजर में ना आ सके सोशल मीडिया पर लगातार ऐसे मैसेज आते हैं कि लोग उनके चुंगुल में फंस जाते हैं और फिर शुरू होता है फ्रॉड का खेल। ऐसा ही एक फ्रॉड जब सामने आया जब अतयति टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत अनूप कुमार त्रिवेदी वह अन्य कर्मचारियों ने मुरादाबाद मंडल आयुक्त को एक शिकायती पत्र दिया है जिसने कहा गया कि उनकी कंपनी द्वारा उनके साथ दस्तावेजों में फ्रॉड किया जा रहा है क्योंकि हम लोग काम उत्तर प्रदेश में काम कर रहे हैं लेकिन हमारे सैलरी स्लिप पर बंगाल का पता होता है कई बार आवाज उठाने पर उनको कंपनी से निकलने की धमकी दे दी जाती है इसलिए उन्होंने कमिश्नर मुरादाबाद को यह शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है पूछने पर पीड़ित अनूप कुमार त्रिवेदी ने बताया कि वह किस प्रकार इस सोशल मीडिया पर कंपनी द्वारा किए गए फ्रॉड का निशान बन गए