मुरादाबाद।राज्य उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के सामने स्थित मुसाफिर खाने को हाई कोर्ट के निर्देश पर 48 दिन के बाद मुरादाबाद नगर निगम के द्वारा खोला गया है। मुसाफिरखाना खोले जाने के बाद से मुसाफिरखाना की कमेटी और मुसाफिरों में खुशी की लहर है
आपको बता दें कि मुरादाबाद नगर निगम की टीम रेलवे स्टेशन के सामने मुसाफिर खाने को खोलने पहुंची और हाईकोर्ट के निर्देश पर मुसाफिरखाना को खोलने की कार्रवाई की मुसाफिरखाना लगभग 48 दिन से सील चल रहा था 30 लाख 99 हज़ार रुपए का बकाया मुरादाबाद नगर निगम के टैक्स का चल रहा था जिसके चलते 29 नवंबर को नगर निगम द्वारा उसे सील करने की कार्रवाई की गई थी।20 सितंबर वर्ष 2023 को मुसाफिरखाना पर 30 लाख 99 हजार रुपए का बकाया नोटिस प्रबंधक द्वारा लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद मुरादाबाद नगर निगम टीम ने नोटिस लगाने की कार्रवाई की थी नोटिस द्वारा नगर निगम का टैक्स शीघ्र जमा करने को कहा गया था। मुसाफिरखाना प्रबंधक कमेटी द्वारा टैक्स जमा न करने पर 29 नवंबर को सील करने की कार्रवाई की गई थी। मुसाफिरखाना की दुकानों को मानवता के चलते सील नहीं किया गया था। मुरादाबाद नगर निगम मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आरती सिंह ने बताया था कि मुसाफिरखाना कमेटी और दुकानों सहित लगभग चार लाख रुपए जमा किए गए थे। बाकी धनराशि जमा नहीं की गई थी। फिलहाल हाई कोर्ट के निर्देश पर मुसाफिरखाना खोल दिया गया है।