मुरादाबाद।लोकतंत्र बचाओ मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पी एल सहगल के नेतृत्व में लोकतंत्र बचाओ मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सोपा गया जिसमें कहा गया कि बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए शहर में जगह-जगह अलाव जलने की व्यवस्था की जाए जिससे गरीब इस कड़ाके की सर्दी में अपने आप को बचा सकें।
गरीबो को गर्म वस्त्र की व्यवस्था होनी चाहिए शहर में चल रहे सलेटर होमों में व्यवस्था
दुरुस्त होनी चाहिए दूसरी तरफ शहर के तमाम गरीब परिवार अंत्योदय कार्ड से वचित है।अन्तयोदय राशन कार्ड जिन अमीर लोगो पर शहर में है। उनकी जिला पूर्ति से जांच कर कर उन्हें निरस्त किया जाए और गरीब लोगों को इसका लाभ दिया जाए ज्ञापन के माध्यम से लोकतंत्र बचाओ मोर्चा यह मांग करता है कि,
कड़ाके की ठंड में हर चौराहे पर 20 किलो लकड़ी डलवा कर अलाव जल्बाये जाएं!मलिन वस्तियों में भी चौराहो पर लकड़ी डाल कर अलाव जलाए जाऊ।अत्यन्त गरीबो को चिन्हित कर कम्बलों का वितरण कराया जाए |
अन्तयोदय राशन कार्ड धारको के कार्डो की जांच कराई जाए उनके आय प्रमाण पत्र लिए जाय, अपात्र लोगो के राशन कार्ड निरस्त कर गरीबों के वनवाए जाए।