मुरादाबाद। कड़ाके की सर्दी में हवा का सितम और भारी पड़ा। शनिवार को 9 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली ठंडी हवा ने लोगों को कंपा दिया। ठिठुरन बढ़ने से गर्म कपड़ों में होने के बाद भी लोग परेशान रहे। कोहरा और बादल छाए रहने से सूर्यदेव का दर्शन नहीं हुआ। जिससे गलन बढ़ी। शाम ढलते ही लोग अपने कामकाज निपटाकर घर जाने की जल्दी में रहे। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अभी घना कोहरा जारी रहेगा।
शनिवार को अधिकतम तापमान 16 व न्यूनतम 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा। आर्द्रता 91 प्रतिशत रहने और 9 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली ठंडी हवा ने पूरे दिन लोगों को ठिठुराया। स्वेटर, जैकेट पहनने के बाद भी लोग ठिठुरते रहे। घरों व कार्यालयों में ब्लोअर, हीटर के सहारे तो दुकान व उसके बाहर अलाव जलाकर लोगों ने खुद को ठंड से बचाने का जतन किया।